बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, पूर्वोतर के लिए भी जारी हुआ अलर्ट,

दिल्ली-एनसीआर झारखंड हरियाणा बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वोतर के कई राज्यों में भी 9 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश में 9 मई तक तीव्र वर्षा की चेतावनी दी गई है।

 

नई दिल्ली, तेजी से मौसम में बदलाव आ रहा है। उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बीते दिन हुई बारिश के बाद कई राज्यों में मौसम सुहाना हो हो गया है। हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और झारखंड में बारिश ने मौसम का रूख बदल दिया है। कई दिनों से गर्मी और उमस का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को इस बारिश से कुछ राहत जरूर मिली। ताजा मौसम अपड्टेस की बात करें तो आज भी देश के कई इलाकों में मेघा बरसेंगे। रिपोर्ट की मानें तो आज भी दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, हरियाणा, बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वोतर के कई राज्यों में भी 9 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 9 मई तक तीव्र वर्षा की चेतावनी दी गई है।

यूपी में कई जगहों पर गिरा पारा, दोबारा सक्रिय होंगे बादल 

बात अगर यूपी की करें तो यहां पर कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है। इतना ही नहीं पारा भी गिरा है। बात अगर वाराणसी की करें तो यहां आज आसमान साफ है और ठंडी हवाएं भी थमीं हैं। हालांकि, दोपहर बाद मौसम का रुख बदला तो बूंदाबांदी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार

बिहार में तेजी से मौसम बदल रहा है। कई जगह पर बारिश के आसार है। यहां पर 10 मई तक आंधी एवं बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादलों की आवाजाही और प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण औसत तापमान अभी कम है।

झारखंड में चार दिन तक बारिश का अलर्ट 

झारखंड में भी तेजी से मौसम बदल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अभी यहां पर चार दिनों तक बारिश के आसार है। राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को आसमान में बादल रहेंगे। तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना बरकरार है। मौसम विभाग की माने तो 9 मई तक बारिश की प्रबल संभावना है।

दिल्ली में एक फिर से शाम को सकती है बारिश 

दिल्ली में भी अचानक से मौसम बदल रहा है। बीते दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्लीवासियों को राहत मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज शाम हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन भर मौसम लगभग साफ रहेगा। हालांकि, दिल्ली में एक-दो स्थानों पर छिटपुट गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *