बिहार में तिहरे हत्याकांड का आराेपित बहराइच से गिरफ्तार, पत्नी, सास-ससुर की हत्‍या और बेटी को किया था मरणासन्न,

हरदी के बंजरिया निवासी मुबारकअली का विवाह बिहार राज्य के सीवान जिले के दरौंदा के भीखाबांध कोहरा टोला निवासी अलीसेन की पुत्री नसीमा खातून के साथ तीन साल पहले हुआ था। शादी के बाद से दोनों में अनबन रहती थी।

 

बहराइच, बिहार राज्य के सीवान जिला के दारौंदा में पत्नी, सास-ससुर की नृशंस हत्या करने के बाद बेटी को मरणासन्न कर बहराइच में आकर छिपे तिहरे हत्याकांड के आरोपित को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस टीम आरोपित को लेकर बिहार रवाना हो गई। एसओजी प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि हरदी के बंजरिया निवासी मुबारकअली का विवाह बिहार राज्य के सीवान जिले के दरौंदा के भीखाबांध कोहरा टोला निवासी अलीसेन की पुत्री नसीमा खातून के साथ तीन साल पहले हुआ था। शादी के बाद से दोनों में अनबन रहती थी। इससे नाराज पत्नी बेटी सबीहा खातून के साथ मायके चली गई। 15 अगस्त की रात मुबारक अपनी ससुराल पहुंचा और उसने पत्नी को साथ चलने के लिए कहा तो उसकी कहासुनी हो गई।

इससे नाराज मुबारक ने ससुर अलीसेन, सास नजमा खातून, पत्नी नसीमा खातून की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मासूम बेटी सबीहा को मरणासन्न कर दिया। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर वह चुपचाप बहराइच भाग आया। एकसाथ हुई तीन हत्याओं ने सीवान पुलिस में हड़कंप मच गया।

आरोपित के साले मुश्ताक ने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित के बहराइच जिले में मौजूद होने की सूचना पर बिहार दारौंदा के एसओ अजीत सिंह ने एसपी सुजाता सिंह से संपर्क किया। इसके बाद एसओजी टीम प्रभारी मुकेश सिंह ने उसे शनिवार रात गोलवाघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *