BSF Recruitment 2023 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ओर से सब-इंस्पेक्टर कांस्टेबल ग्रुप B व C पदों पर हो रही भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी गयी है। इन सभी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2023 को किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर भेज दिए गए हैं।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI), कांस्टेबल, ग्रुप B व C के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एग्जाम तिथि की घोषणा कर दी है। बीएसएफ की ओर से एग्जाम डेट की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2023 को किया जायेगा वहीं बीएसएफ ग्रुप बी एवं सी (वॉटर विंग) भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन किया जायेगा।
तीन शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बीएसएफ के अंतर्गत विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती 6 अगस्त 2023 को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट के अनुसार परीक्षा का समय निम्नलिखित है-
पहली शिफ्ट की परीक्षा का समय: सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय: सायं 4:30 से 6:30 बजे तक
परीक्षा के लिए ध्यान रखने योग्य बिंदु
पहली शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग करना होगा, सुबह 8 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा
दूसरी शिफ्ट वाले उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे रिपोर्ट करना होगा, गेट बंद होने का समय दोपहर 12 बजे रहेगा।
तीसरी शिफ्ट के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 3 बजे है, गेट बंद होने का समय 4 बजे तय किया गया है।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।
मोबाइल नंबर या ई-मेल से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड उन सभी के एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए हैं जहां से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ई-एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या होने पर उम्मीदवार 15 अगस्त 2023 तक Helpdesk No. 9986638753 पर संपर्क कर सकते हैं।