मेघना नायडू ने बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक में काम किया है। लंबे समय से शोबिज से जुड़ी मेघना ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने पर दर्द बयां किया है।
नई दिल्ली, ‘कलियों का चमन’ फेम एक्ट्रेस मेघना नायडू ने बॉलीवुड, साउथ और टीवी इंडस्ट्री में काम किया है। फिल्मों में उनके रोल्स थोड़े बोल्ड रहे हैं। ऐसे में उन्हें कई बार बी-ग्रेड एक्ट्रेसेस भी कहा जाता है, जिससे एक्ट्रेस परेशान हो गई हैं। मेघना ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि हॉट एंड सेक्सी जैसे लेबल्स उनके करियर में बाधा रहे।
इस चीज ने मेघना के करियर में डाली बाधा
मेघना नायडू (Meghna Naidu) तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम शुरू किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा। ‘कलियों का चमन’ म्यूजिक वीडियो ने मेघना की पॉपुलैरिटी में इजाफा किया। ईटाइम्स के साथ बातचीत में मेघना ने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा-
“शुरू में मैंने हॉट और सेक्सी जैसे लेबल्स को एन्जॉय किया, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये बतौर आर्टिस्ट मेरी ग्रोथ में बाधा बन रहा है। मुझे ‘पुरुषों को आकर्षित करने वाली महिला’ के रूप में देखा गया और यह निराशाजनक था।”
पार्टियों से क्यों दूर रहती हैं मेघना नायडू?
मेघना नायडू को फिल्मों में काम तो मिला, लेकिन बोल्ड सींस करने को कहा गया। हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था। वह पार्टियों से भी दूर रहने लगीं। एक्ट्रेस ने कहा-
“मैंने हिंदी फिल्मों में ऐसे रोल करने से मना कर दिया, जिसमें मुझे किसिंग या लव-मेकिंग सीन करने पड़ते थे। लोग मेरी स्क्रीन छवि से परे नहीं देख सकते थे और मैं डिफ्रेंट रोल के लिए तरस रही थी। मैंने इवेंट्स और पार्टियों में जाना बंद कर दिया, क्योंकि मैं बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से थक गई थी।”
फिर से वापसी को तैयार मेघना
मेघना ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी की है और वह काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ने कहा-
“मुझे खुशी है कि मैं ऐसे समय में वापसी कर रही हूं, जब स्टार्स के पास एक्सपेरिमेंट करने के पास काफी कुछ है। मुझे ऐसे किरदार को निभाने में कोई दिक्कत नहीं है, जो हॉट और सेक्सी हों, लेकिन मैं सिर्फ यही नहीं कर सकती। मैंने कुछ ओटीटी सीरीज देखी हैं, जिनमें मुझे लगता है कि जबरदस्ती इंटिमेट सींस को शामिल किया गया है।”
मेघना नायडू का करियर
मेघना नायडू ने साल 2004 में फिल्म ‘हवस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘जैकपोट’, ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में काम किया। वह रियलिटी शोज ‘खतरों के खिलाड़ी‘, ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘एमटीवी फना’ जैसे शोज में नजर आईं। मेघना डेली सोप में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘जोधा अकबर’, ‘अदालत’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं।