बुजुर्ग को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपित की बहन को भगा ले गया था रिश्तेदार

बहराइच में बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। बुजुर्ग के रिश्तेदार द्वारा युवती को भगा ले जाने के घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गए हैं।

 

बहराइच,  बुजुर्ग की लाठी डंडो से पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना से ठाकुरपुर जुनेठा गांव में  सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग के रिश्तेदार द्वारा युवती को भगा ले जाने के घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गए हैं। दोनों पक्षों में दो महीने से लगातार कहासुनी हाे रही थी। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई की जगह बेपरवाह बनी रही। जिसके चलते हत्या जैसी वारदात घटित हुई।

कई बार की थी शिकायत लेकिन दर्ज नहीं हुआ था मुकदमा : रिसिया के ठाकुरपुर जुनेठा निवासी 78 वर्षीय बेचन लाल का पोता कुलेराज करीब दो महीने पहले गांव के ही अमरपाल उर्फ ननकऊ की बहन को लेकर भाग गया था। इस बात से दोनों परिवारों में रंजिश शुरू हो गई। मामले में अमरपाल की तहरीर पर कुलेराज के खिलाफ रिसिया थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद से अमरपाल, विपिन कुमार, सुशीला देवी आए और बेचन के परिवारजन मारपीट करने लगे।

बुजुर्ग के विरोध पर लाठी डंडों से पीटना शुरू किया : पीड़ित बुजुर्ग ने कई बार इसकी सूचना थाने पर दी, लेकिन पुलिस मामले में चुप्पी साधे रही। दिन प्रतिदिन मामला बढ़ता गया और शुक्रवार की देर शाम अमरपाल अपने परिवारजन के साथ बेचन के घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। बुजुर्ग के विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बुजुर्ग को मृत समझकर सभी भाग गए।

आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज : घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी पाकर एसओ इंद्रजीत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग को जिंदा समझ आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया पहुंचाया, लेकिन मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र देवकली की तहरीर पर अमरपाल उर्फ ननकऊ समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *