बृजघाट गंगा घाट से गुमशुदा हुए ग्राम सराय दूल्हा निवासी अजीत का पता लगाने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम।

अजीत सिंह के चारों दोस्तों को बुलाकर उनसे पूछताछ कर व उनके मोबाइल लोकेशन सी डीआर व बृजघाट के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरा के द्वारा जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता 

जनपद हापुड़ –  थाना क्षेत्र के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट का मामला सामने आया है जहां गांव सराय दूल्हा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर निवासी प्रार्थी रमेश चंद्र ने गुमशुदा हुए पुत्र अजीत के लिए थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में 24 मई लिखित तहरीर देते हुए बताया की अजीत अपने साथियों गोविंद पुत्र हीरालाल पिंटू पुत्र हुकम सिंह तरुण पुत्र विजयपाल व विक्रम पुत्र जगराम के साथ 22 मई की रात्रि 8:00 बजे अजीत सिंह की गाड़ी सहित गंगा जी बृजघाट नहाने घूमने के लिए कह कर लाए थे।

जिसमें 23 मई 2024 को सुबह लगभग 8:30 बजे मेरे लड़के अजीत के फोन नंबर से गोविंदा ने बताया कि अजीत गांव में तो नहीं पहुंचा है मैंने मना कर दिया तो मुझे बताया गया कि हम बृजघाट गंगा नहाने गए थे और अजीत सुबह 3:00 बजे से गायब है और मिल नहीं रहा है उसके फोन कपड़े एवं गाड़ी हमारे पास है तो प्रार्थी ने कहा कि सूचना पुलिस को दे दो और अजीत की तलाश करो तो वही प्रार्थी रमेश चंद्र ने 23 मई 2024 से बृजघाट से गुमशुदा हुए अजीत सिंह को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस प्रशासन द्वारा ना करवाई होने पर मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि बृजघाट गंगा घाट से गुमशुदा हुए ग्राम सराय दूल्हा निवासी अजीत का पता ना कर पाई पुलिस,तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि अजीत सिंह के चारों दोस्तों को बुलाकर उनसे पूछताछ कर व उनके मोबाइल लोकेशन सी डीआर व बृजघाट के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा के द्वारा जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है और जल्दी ही गुमशुदा हुए अजीज सिंह का पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *