ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी निवासिनी कृष्णावती 62 वर्ष वृद्धा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार को खेत में सीमेंटेड पोल मजदूरों से गढ़वा रही थी। तभी ऊंचा द्वार निवासी सुनील , रामेश्वर, सविता व संगीता ने आकर गाली गलौज करते हुए हथौड़े से पिलर को तोड़ने लगी विरोध करने पर मारा पीटा।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता / महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के ऊचाद्वार चौराहे पर 62 वर्षीय महिला अपने खेत मे पिलर गड् वा रही थी तभी दबँगो ने पहुँच कर लाठी डंडो से मारना शुरु कर दिया, साथ ही दबँगो ने हथौड़े से पिलर तोड़ दिया, महिला ने कोतवाली मे चार लोगो के खिलाफ मारपीट , जान से मारने की धमकी का प्राथर्ना पत्र देकर कर्रवाही की मांग की।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी निवासिनी कृष्णावती 62 वर्ष वृद्धा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार को खेत में सीमेंटेड पोल मजदूरों से गढ़वा रही थी। तभी ऊंचा द्वार निवासी सुनील , रामेश्वर, सविता व संगीता ने आकर गाली गलौज करते हुए हथौड़े से पिलर को तोड़ने लगी जिसका विरोध किया तो सभी एक जुट होकर पीड़ित व मजदूर मन्ना को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया , जिसका राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, झगड़ा देख आस पास लोगो ने बीच बराव कराया, पीड़िता ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि चार लोगों पर मारपीट ,जान से मारने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर् जांच की जा रही है।