सांड को ब्रांच में खड़ा देख उनके हाथ-पांव फूलने लगे। लोग खुद के लिए सुरक्षित जगह तलाशने लगे। सुरक्षा गार्ड ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया तो सींग हिलाता हुआ वह अंदर घुसता चला गया और बैंक के अंदर टहलने लगा। गार्ड समेत अन्य ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के जवाहर नगर SBI ब्रांच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बैंक ग्राहकों के बीच एक सांड घुस गया। अक्सर सड़क पर इस सांड का आतंक देख चुके बैंक कर्मियों व खाताधारकों में दहशत फैल गई। सांड के बैंक में घुसने की घटना दोपहर 12 बजे की है, इस वक्त ब्रांच में बैंककर्मियों के अलावा खाताधारक भी मौजूद थे। सांड को ब्रांच में खड़ा देख उनके हाथ-पांव फूलने लगे। लोग खुद के लिए सुरक्षित जगह तलाशने लगे। सुरक्षा गार्ड ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया तो सींग हिलाता हुआ वह अंदर घुसता चला गया और बैंक के अंदर टहलने लगा।
सांड उपकरण या किसी अन्य को नुकसान न पहुंचा दें, इसको लेकर बैंक कर्मियों में खलबली मची गई। सांड़ को गुस्से में देख मौजूद लोग एक-एक कर जान बचा बाहर निकल गए। गार्ड समेत अन्य ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।