मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में मंगलवार को समीक्षा बैठक में ब्लाक प्रमुख के चुनाव भी कुशलता से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी जगह अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिले की सरकार के चुनाव के बाद बारी अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की है। प्रदेश में दस जुलाई को 825 ब्लाक पर होने वाले इस चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बेहद दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। हर ब्लाक में डिप्टी एसपी को तैनात किया जाएगा। जिनके नेतृत्व में ब्लाक का सारी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी सीओ तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों का अवकाश 11 जुलाई तक के लिए रद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में मंगलवार को समीक्षा बैठक में ब्लाक प्रमुख के चुनाव भी कुशलता से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी जगह अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सभी जगह अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उनका निर्देश है कि सीओ स्तर के अधिकारी ब्लॉक स्तर पर तैनात करें।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हों, इसके लिए सभी जगह जिला प्रशासन/पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष ढंग से संलग्न किसी अधिकारी को 11 जुलाई तक कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने क्षेत्र पंचायत (ब्लाक) प्रमुख के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के सभी जिलों (गोंडा की क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर) में 10 जुलाई को मतदान और उसी दिन मतगणना होगी। 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के लिए आठ जुलाई को नामांकन होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सभी जिलों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव अब कराया जाना है। छह माह से अधिक का कार्यकाल शेष रहने से गोंडा जिले की मुजेहना क्षेत्र पंचायत को छोड़कर शेष 825 क्षेत्र पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। जहां निर्विरोध निर्वाचन होगा वहां छोड़कर अन्य क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। आठ जुलाई को नामांकन पूर्वान्ह 11 से तीन बजे तक होगा। उसी दिन तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। 10 जुलाई को 11 से तीन बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना कराकर नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।