भव्य होली मिलन पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा उन्नाव जनपद के पत्रकार साथियों को पंजीकृत प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा का हुआ आगमन – भानू सिंह चन्देल।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार

उन्नाव चकलवंसी चौराहा परियर रोड पर स्थित परशुराम पैलेस में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा होली मिलन का भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्नाव जनपद के लगभग दो सैकड़ा पत्रकार बन्धुओं ने हिस्सा लिया।
प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री भानू सिंह चन्देल के द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार बांगरमऊ आर जे साहिल ने किया। कार्यक्रम आयोजक भानू सिंह चन्देल ने यह साबित कर दिया कि एकता में बल है जो हिन्दू-मुस्लिम भाइयों के आपसी भाईचारे को दर्शाता है होली-मिलन कार्यक्रम । हरे और गुलाबी रंग से एक दूसरे को रंग लगाकर होली मिलन किया। सभी पत्रकार साथियों ने अपना परिचय देते हुए बारी-बारी से पत्रकार सुरक्षा एवं संगठन को बढ़ाने की बात रखी जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं ने पत्रकार साथियों को जनता की समस्याओं को उजागर करने से लेकर उचित शब्दों का चुनाव करने की बात रखी और किसी भी पत्रकार साथी के साथ कोई घटना घटित होती है तो वह संगठन को लिखित प्रार्थना पत्र दे हम सब मिलकर पत्रकार साथी की लड़ाई को लड़ने का काम करेगे। वहीं हास्य / वीर रस कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से संदेश दिया और धर्म गुरुओं ने संगठन व समाज को उच्च शिखर पर पहुंचने के सुझाव दिया। पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारों से गूंजा परशुराम पैलेस।

संगठन महामंत्री ने आए हुए पत्रकार साथियों को प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश सदस्यता प्रशरित पत्र अंग वस्त्र व पेन देकर किया सम्मानित । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संगठन अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा उन्नाव जनपद के कोने कोने से आएं हुए पत्रकार बन्धुओं ने फूलों की माला व अंग वस्त्र, भगवान भोलेनाथ/महाकाल की प्रतिमा देकर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जी को किया सम्मानित। अध्यक्ष ने सभी लोगों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया कहा साथियों में पत्रकार हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा चाहें मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। पत्रकार एकता के नारे लगाते हुए अध्यक्ष ने कार्यक्रम का किया समापन। मौके पर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री भानू सिंह चन्देल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो० नसीर खान , उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी , उपाध्यक्ष मो० आमिर खान, मंत्री शाबान मलिक, कोषाध्यक्ष सलमान सफीक , चार सदस्यीय टीम मो० नफीस मंसूरी, स्वदेश शुक्ला, पंकज शर्मा, मो० रईस , वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र सिंह सेंगर राष्ट्रीय पत्रकार महासभा फाऊंडेशन चेयरमैन रहमान सफवी राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद जमाल सहित दो सैकड़ा लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *