भाई से हुई दूल्हे की तकरार तो दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, कैंसिल हुई शादी

नोगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बंगर निवासी किसान ने बेटी की शादी पास के गांव मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय की थी। गांव मुकारी स्थित बैंक्वेट हाल में सोमवार रात बरात आई थी।

 

अमरोहा: नोगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बंगर निवासी किसान ने बेटी की शादी पास के गांव मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय की थी। गांव मुकारी स्थित बैंक्वेट हाल में सोमवार रात बरात आई थी। मेहमानों ने खाना भी खा लिया तथा जयमाला का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया था। उसके बाद बरात चढ़त होने लगी। जिसमे रात के तीन बजे गए। इस दौरान दुल्हन के भाई ने समय को देखते हुए दूल्हा व उसके स्वजन से खाना खाने को कहा तथा फेरों की रस्म पूरी करने को कहा। जिस पर दूल्हा से उसकी तकरार हो गई। बात इतनी बढ़ी की शादी की रस्मों में रुकावट पड़ गई।

बताते हैं कि दूल्हे ने दुल्हन के भाई के साथ गाली-गलौज कर दी। दोनों तरफ के लोगों में कहासुनी हुई तो दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। लिहाजा मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में समझौता के लिए पंचायत बैठ गई। दोपहर तक बैंक्वेट हाल में पंचायत जारी थी। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *