भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगी सपा, न‍िकाय चुनाव के साथ लोकसभा 2024 पर फोकस

सपा में न‍िकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयार‍ियों में जुटी है। पार्टी-जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ जेल भरो आंदोलन भी चलाएगी। बता दें क‍ि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जोश है।

 

लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । समाजवादी पार्टी नगरीय निकाय चुनाव व वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। सपा निकाय चुनाव में शहरों में साफ-सफाई न होने व घरों से नियमित कूड़ा न उठने सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी। महंगाई, कानून व्यवस्था व बेरोजगारी को भी मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगी।

ज‍िलों में जाकर कार्यकर्ताओं से म‍िलेंगे अख‍िलेश यादवसपा ने जो रणनीति बनाई है उसके तहत अगले एक वर्ष तक पार्टी जनता के मुद्दों पर सड़कों पर संघर्ष करते नजर आएगी।

मैनपुरी लोकसभा व खतौली विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब नगरीय निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए प्रदेश कार्यालय में कम व फील्ड में ज्यादा रहने का निर्णय लिया है।

पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि जब अखिलेश जिलों में जाएंगे तो कार्यकर्ता उत्साहित होंगे। इसका फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा।

अखिलेश ने भाजपा सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन चलाने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही सपा अध्यक्ष अपने नेताओं के साथ बैठकर अंतिम रणनीति तय करेंगे।

मुसीबत में भी अपने नेताओं के साथ खड़ी है पार्टीसपा अध्यक्ष जेल में बंद अपने नेताओं से मिलने भी जा रहे हैं। पिछले दिनों सीसामऊ के विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर जेल पहुंचे थे। अब 26 दिसंबर को झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण यादव से मिलने जा रहे हैं। इसके जरिए अखिलेश यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी मुसीबत में भी अपने नेताओं के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *