भारतीय खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति नहीं, अक्षर पटेल ने दी जानकारी,

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने रहस्योद्घाटन किया कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े क्वारंटाइन पर रहना होगा।

 

साउथैंप्टन, एजेंसियां। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने रहस्योद्घाटन किया कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक कड़े क्वारंटाइन पर रहना होगा। फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली भारतीय टीम के पास तैयारी का बहुत कम समय होगा। दूसरी तरफ से न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।

भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन तक क्वारंटाइन पर रही थी और अभी वह कम अवधि के दूसरे क्वारंटाइन पर है। बीसीसीआइ ने भारतीय टीम की चार्टर्ड विमान से यात्रा के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाडि़यों से बात की गई है। अक्षर ने इस वीडियो में कहा, ‘मैंने बहुत अच्छी नींद ली। अब हमें क्वारंटाइन में रहना है। हमें बताया गया है कि तीन दिन तक एक-दूसरे से भी नहीं मिल सकते, तो हम इतने दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे।’

भारत की पुरुष और महिला टीमें एक ही विमान से इंग्लैंड रवाना हुई थीं

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह और उनकी बेटी दोनों फ्लाइट में अच्छी तरह सोए। वीडियो में टीम के लगभग सभी सदस्यों को चार्टर विमान के अंदर घूमते हुए दिखाया गया है। भारत की पुरुष और महिला टीमें एक ही विमान से इंग्लैंड रवाना हुई थीं। लंदन पहुंचने के बाद भारतीय टीम बस से दो घंटे का सफर करके साउथैंप्टन पहुंची।

डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के सामने होगी। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *