भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने भारतीय टीम के बेंच स्ट्रेंथ पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आज टीम का कोई भी खिलाड़ी ये नहीं कह सकता कि वो टीम में निश्चित है।
नई दिल्लीी, आनलाइड डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब से रोहित शर्मा ने कप्तानी की जिम्मेदारी ली है तब से टीम इंडिया टी20 मैच में हारी नहीं है। भारत अभी लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज कर चुका है। भारत ने पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से और फिर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया और अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम 1-0 से आगे है।
भारत का यह प्रदर्शन तब आया है जबकि भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बिना खेल रहा है। इससे क्रिकेट के छोटे फार्मेट में भारत के दबदबे का पता चलता है। भारत के इस प्रदर्शन पर महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा है कि आज टीम इस स्थिति में है कि कोई भी खिलाड़ी ये दावा नहीं कर सकता है कि टीम में उनकी जगह फिक्स है। क्योंकि कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
गावस्कर ने कहा कि यह भारतीय टीम के लिए एक्साइटिंग टाइम है क्योंकि सभी युवा खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी टीम में निश्चित है वो भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। क्योंकि उन्हें पता है कि बाकी खिलाड़ी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये स्थिति किसी भी टीम के लिए अच्छी मानी जाती है। भारत के लिए तो ये और भी बड़ा मौका है। टीम में विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं है बावजूद इसके टीम बेहतर कर रही है। स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ईशान किशन, वैंकेटेश अय्यर, रवि विश्नोई और हर्षल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार काम किया
इन खिलाड़ियों ने स्टार खिलाड़ियों की कमी महसूस होने नहीं दी है। पहले टी20 के हीरो की बात करें तो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी उठाई थी। किशन ने 56 गेंदों पर 89 जबकि अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी।