भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्यों हराएगी, पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने बताई वजह

भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। अब इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कितने के अंतर से जीत मिलेगी इसके बारे में पूर्व भारतीय सेलेक्टर सरनदीप सिंह ने बताया।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था। सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काफी अच्छा खेल दिखाया था और मेजबान टीम को 113 रन से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। अब इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को कितने के अंतर से जीत मिलेगी इसके बारे में पूर्व भारतीय सेलेक्टर सरनदीप सिंह ने बताया। उनके मुताबिक भारत इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराएगा।

सरनदीप सिंह ने कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम में इस वक्त सिर्फ कुछ ही अच्छे बल्लेबाज हैं और इसी वजह से ये टीम काफी कमजोर लग रही है। वहीं इस टीम के मुकाबले भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है और इस टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज व गेंदबाज मौजूद हैं। इस वक्त भारतीय टीम को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है। साउथ अफ्रीका की टीम में कुछेक खिलाड़ी ही अच्छे हैं जिन पर ये टीम पूरी तरह से निर्भर नजर आ रही है।

सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि भारत को इस टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत मिलेगी क्योंकि मेजबान टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं है। कप्तान डीन एल्गर समेत कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो दवाब में खेल सकते हैं, लेकिन अगर सारा प्रेशर इन्हीं बल्लेबाजों पर रहता है तो वो ज्यादा देर तक नहीं संभाल पाएंगे क्योंकि भारतीय गेंदबाजी काफी अच्छी है। सेंचुरियन टेस्ट मैच में बारिश की वजह से खेल पांचवें दिन तक चला गया था। अगर बारिश नहीं होती तो मैच तीन या चार दिन में खत्म हो जाता। आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *