भारतीय महिला टीम में झारखंड की इंद्राणी पहली बार शामिल, शेफाली वर्मा व शिखा पांडे को तीनों प्रारूपों में जगह,

झारखंड की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के दौरे के लिए पहली बार भारत की टेस्ट और वनडे महिला टीम में चुना गया है। हालांकि चोट की वजह से बायें हाथ की सीनियर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है।

 

नई दिल्ली, प्रेट्र। झारखंड की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के दौरे के लिए पहली बार भारत की टेस्ट और वनडे महिला टीम में चुना गया है। हालांकि, चोट की वजह से बायें हाथ की सीनियर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है। नीतू डेविड की अगुआई वाली समिति ने युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को तीनों प्रारूपों की टीम में जगह दी है। मिताली राज दौर पर होने वाले एकमात्र टेस्ट और तीन वनडे मैचों में कप्तानी करेंगी, जबकि हरमनप्रीत कौर टी-20 टीम की कप्तान होंगी।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार चयन समिति ने उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा के नाम पर चर्चा की, लेकिन उन्होंने सत्र में 200 रन भी नहीं बनाए हैं। मोनिका पटेल और सी प्रत्युषा को ड्रॉप कर दिया गया है। नेशनल वनडे कंपटिशन में इंद्राणी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ ने  103 रनों की पारी खेली। कर्नाटक के खिलाफ 86 और रेलवे के खिलाफ फाइनल ने 49 रन बनाए। यह दौरा 16 जून से 15 जुलाई के बीच होगा। इस दौरान दोनों टीमें 16 जून से टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद 27 जून से वनडे खेले जाएंगे। ब्रिसटल, टॉटन और वॉर्सेस्टर में तीनों मैच होंगे। इसके बाद 9 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नॉर्थंप्टन, होव और चेम्सफोर्ड में ये मैच होंगे।

टेस्ट व वनडे टीम 

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

टी-20 टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *