गौ हत्या निषेध संबंधी कानून लागू करने के लिए जिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
उन्नाव – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा गौवंश संरक्षण गौसंवर्धन एवं गौ अभ्यारण हेतु गौ हत्या निषेध संबंधी कानून लागू करने के लिए जिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया। व मांग की गई की सरकार द्वारा कानून बनाकर समाज में लागू किया जाए। जिससे गायों की सुरक्षा हो सके उनका जीवन जीवन यापन और अधिक खुशहाल हो सके एवं गौ संवर्धन हो सके जिससे समाज में खो रही भारतीय संस्कृति का विस्तार पूर्ण रूप से हो सके इसी कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विकल्प के रूप में आज समाज में उठ खड़ी हुई है।
जिसका रोम रोम समाज कल्याण के लिए समर्पित है जो हर पक्ष से चाहती है कि समाज में फैले अनीति,अन्याय,अधर्म, का नाश हो व पार्टी का मूल उद्देश्य नशा, मांस,भय,भूख,भ्रष्टाचार जाति-पाति,भेदभाव,छुआ,छूत, सांप्रदायिकता,से मुक्त चरित्रवान, चेतनावन,समाज का निर्माण हो सके इसी दिशा में पूरी क्षमता के साथ प्रयासरत है साथ ही भगवती मानव कल्याण संगठन व पार्टी के सदस्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर सासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाई व विश्व में सुख शांति समृद्धि व आपसी भाईचारे की कामना की उक्त अवसर पर उपस्थित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रदेश प्रवक्ता आलोक शर्मा,व भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष प्रिंस विश्वकर्मा, व पार्टी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रूप नारायण सिंह, शैलेश दिक्षित, व आदि पदाधिकारी सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।