भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, विदेश मंत्री की टिप्पणी को बताया असभ्य; याद दिलाया 1971 का वक्त

भारत ने पाकिस्तान की टिप्पणी का करारा जवाब दिया है और पाकिस्तान के बयान को असभ्य बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान विदेश मंत्री का बयान असभ्य है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान 1971 में इस दिन को भूल गए हैं।

 

नई दिल्ली,  भारत ने पाकिस्तान की टिप्पणी का करारा जवाब दिया है और पाकिस्तान के बयान को असभ्य बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान विदेश मंत्री का बयान असभ्य है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक निचले स्तर का बयान है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था।

भारत ने पाकिस्तान को लताड़ाभारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को एक ‘शहीद’ के रूप में दर्शाता करता है। इसके साथ ही लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित 126 आतंकवादी और 27 आतंकवादी संस्थाओं का दावा नहीं कर सकता है।

 

भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहतविदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चाहते हैं कि पाक विदेश मंत्री ने यूएनएससी में मुंबई की एक नर्स अंजलि कुलथे की बात को गंभीरतापूर्वक सुना होता, जिसने पाक आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जान बचाई थी। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री स्पष्ट रूप से पाक की भूमिका को स्वच्छ बताना चाहते हैं।

पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरतभारत ने कहा कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री की हताशा उनके अपने देश में आतंकवादी ग्रूप्स के मास्टरमाइंडों की ओर निर्देशित होगी, जिन्होंने आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बना लिया है। विदेश मंत्री ने पाक को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने या इनसे दूरी बनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *