भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 176 रन पर आल आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 177 रन बनाने हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गए और ये टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत को अब जीत के लिए 177 रन बनाने हैं। भारत ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में 26 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज की पारी, जेसन होल्डर का अर्धशतक
वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया। शाई होप आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वाशिंग्टन सुंदर ने ब्रेंडन किंग को 13 रन पर आउट करके दूसरा झटका दिया। इसके तुरंत बाद डेरेन ब्रावो को 18 रन पर सुंदर ने पवेलियन भेज दिया। चहल ने भारत को चौथी सफलता निकोलस पूरन को आउट करके दिलाई। पूरन को उन्होंने 18 रन पर पगबाधा आउट कर दिया तो इसके ठीक बाद चहल ने इंडीज के कप्तान किलोन पोलार्ड को बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट किया।
चहल ने ब्रुक्स को अपना तीसरा शिकार बनाया और उन्हें 12 रन पर आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। अकील हुसैन को शून्य पर आउट करके प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। फैबियन एलन 29 रन पर आउट करके सुंदर ने विंडीज को आठवां झटका दिया। जेसन होल्डर को 57 रन पर आउट करके प्रसिद्ध कृष्णा ने विंडीज को नौवां झटका दिया। जोसफ को चहल ने 13 रन पर आउट किया। चहल ने इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए तो वहीं सुंदर तो तीन सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि सिराज को एक विकेट मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, युजवेंद्रा चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।
1000वां वनडे मैच
बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं भारत का यह 1000वां वनडे मैच है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम है। दीपक हुड्डा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला है। स्वर कोकिल लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी और मैच से पहले खिलाड़ियों ने मौन भी रखा।