गोल्ड मेडल जीतकर वतन लौटे नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुई। जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब उनके चाहने वालों में एक झलक पाने की होड़ लगी थी। लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को बेकरार थे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले चैंपियन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा वतन लौट आए हैं। जापान के टोक्यो में इस बार आयोजित खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक में भालाफेंक में इस युवा ने 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर देश को गौरवान्वित दिया। नीरज ने देश के लिए इस ओलिंपिक में पहला गोल्ड जीता और साल 2008 के बाद एक बार फिर से तिरंगा सबसे उपर लहराया।
गोल्ड मेडल जीतकर वतन लौटे नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुई। जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब उनके चाहने वालों में एक झलक पाने की होड़ लगी थी। लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने को बेकरार थे। जिन स्वचलित सीढी से नीरज नीचे उतर रहे थे उसपर लोगो का उत्साह देखते बनता था। दोनों ही तरफ से लोगों की भीड़ जमा था। हर किसी को अपने इस चैंपियन से हाथ मिलाना था, उसको देखना था।
एक तरफ गार्ड उनको सुरक्षित रखने के लिए घेरे थे तो दूसरी तरफ उनके फैंस की भीड़ थी। एयरपोर्ट से निकलकर गाड़ी तक जाने के लिए नीरज को काफी परेशानी हुई। हजारों की संख्या में लोग उनको देखने के लिए मौजूद थे।
हर कोई अपने इस चैंपियन खिलाड़ी से मिलना चाहता था, फोटो खिंचवाना चाहता था। बड़ी मुश्किलों से सुरक्षाकर्मियों ने नीरज को गाड़ी तक पहुंचाया।