भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं बचा है। दोनों देशों के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस सीरीज में भारत को उनके घर में हराने के लिए इंग्लैंड की टीम ने कमर कस ली है और इस कड़ी में शनिवार को उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, बल्लेबाज रोरी बर्न्स और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी।ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिए आराम दिया गया था, जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर प्रैक्टिस शुरू की। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा कि खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज प्रैक्टिस की। ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे प्रैक्टिस करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा हैचेन्नई के बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में, तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में, जबकि आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाना है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है और वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराकर इस सीरीज में खेलने उतरेगा। दोनों टीमों का मनोबल काफी ऊंचा होगा।