भारत के साथ तीन वनडे और फिर इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में टीम को खेलना है। इंग्लैंड के दौरे पर कुसल परेरा के हाथों में टीम की कमान थी लेकिन भारत के खिलाफ शनाका को यह जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।
नई दिल्ली । भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। शुक्रवार को मेजबान टीम ने दोनों फॉर्मेट में खेलने वाली टीम की घोषणा की। भारत के साथ सीरीज में खेलने के लिए चयनकर्ताओं ने 24 सदस्यों की टीम की चयन किया है। दासुन शनाका को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। 18 जुलाई को दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाना है।
शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के 24 सदस्यीय वनडे और टी20 टीम का चयन किया गया। भारत के साथ तीन वनडे और फिर इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में टीम को खेलना है। इंग्लैंड के दौरे पर कुसल परेरा के हाथों में टीम की कमान थी लेकिन भारत के खिलाफ शनाका को यह जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया। सालाना करार को लेकर हुए विवाद में पूर्व कप्तान का बोर्ड के साथ मतभेद हुआ था।
श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविस्का फर्नान्डो, बी राजापक्षे, पी, निशनाका, सी असालंका, वनिंदु हसारंगा, ए बंदारा, एम भानुका, एक उदारा, आर मेंडिस, सी करुणारत्ने, बी फर्नान्डो
भारत-श्रीलंका वनडे व टी20 सीरीज का नया शेड्यूल-
18 जुलाई- पहला वनडे, कोलंबो
20 जुलाई- दूसरा वनडे, कोलंबो
23 जुलाई- तीसरा वनडे, कोलंबो
टी 20 सीरीज का कार्यक्रम
25 जुलाई- पहला टी20, कोलंबो
27 जुलाई- दूसरा टी20, कोलंबो
29 जुलाई- तीसरा टी20, कोलंबो