इंग्लैंड के दौरे से लौटी श्रीलंका की टीम के दो अहम सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच के संक्रमित होने की खबर आई और एक दिन बात अब डाटा एनालिस्ट भी इससे संक्रमित पाए गए है।
नई दिल्ली, भारतीय टीम का एक दल लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। नियमित कप्तान विराट कोहली इस वक्त एक दल के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी ओपनर शिखर धवन को कप्तानी दी गई है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही श्रीलंका के खेमें से चिंताजनक खबर आई है। बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और सदस्य इससे संक्रमित पाया गया है।
इंग्लैंड के दौरे से लौटी श्रीलंका की टीम के दो अहम सदस्यों को भारत के खिलाफ खेली जीने वाली सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच के संक्रमित होने की खबर आई और एक दिन बात अब डाटा एनालिस्ट भी इससे संक्रमित पाए गए है। टीम के साथ जुड़े जी टी निरोशन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक के बाद एक दो सदस्यों के इस तरह से संक्रमित होने से सीरीज के भविष्य पर संशय खड़ा हो गया है।
इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी वनडे के बाद मेजबान टीम के तीन खिलाड़ी समेत कुल 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड को पूरी टीम का चयन नए सिरे करना पड़ा था।