मतदान केंद्रों पर लोग अनावश्यक रूप से भीड़ लगाए खड़े थे। इसी बीच फतेहगढ़ कोतवाल पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने भीड़ देखकर नाराजगी जताई तो सिपाहियों ने जमीन पर डंडे पटककर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
फर्रुखाबाद, भोलेपुर क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर लोग अनावश्यक रूप से भीड़ लगाए खड़े थे। इसी बीच फतेहगढ़ कोतवाल पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने भीड़ देखकर नाराजगी जताई तो सिपाहियों ने जमीन पर डंडे पटककर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस पर लोग गिरते पड़ते गलियों में भाग गए।
प्रीतम नगला मतदान केंद्र व बेवर रोड स्थित शांति जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र के पास बड़ी संख्या में लोग भीड़ लगाए खड़े थे। इसी बीच फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। भीड़ देखकर उन्होंने नाराजगी जताई तो उनके साथ चल रहे सिपाहियों ने जमीन पर डंडा पटकना शुरू कर दिया। पुलिस का रुख देखकर लोग गलियों में भागने लगे। इस दौरान कई लोग गिर गए।
शांति जूनियर हाईस्कूल बूथ पर एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि एजेंट एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहा है। इस पर कोतवाली प्रभारी ने एजेंट की जमकर फटकार लगाई और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को उस पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर लोगों ने उनके वोट पहले ही पड़ जाने का आरोप लगाया।