भीषण गर्मी से पाकिस्तान में बुरा हाल, रावलपिंडी में चरम पर पहुंची पानी की किल्लत,

पानी की किल्लत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोगों को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही पानी मिल पा रहा है। लोगों को 3000 रुपये से 4000 रुपये में एक टैंकर बेचा जा रहा हैऔर उसके लिए भी कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।

 

रावलपिंडी [ पाकिस्तान ], पाकिस्तान के रावलपिंडी में गिरते भूजल स्तर और भीषण गर्मी के कारण पानी की भारी किल्लत हो गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, शहर का भूजल स्तर लगभग 700 फीट नीचे चला गया, जबकि रावल बांध और खानपुर बांध में पानी अपने सबसे निचले स्तर को छू गया है, जिसकी वजह से शहर में पानी की कमी बढ़ गई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इलाके के रहने वाले सईद शम्स के हवाले से कहा, खयाबन-ए-सर सैयद में पानी की आपूर्ति सप्ताह में केवल तीन दिन उपलब्ध हो रही है, जबकि शेष चार दिनों नागरिकों के पास बाहर से पानी लाने के लिए कतार लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पानी की गंभीर कमी ने विशेष रूप से इस गर्म मौसम में हमारे जीवन को दयनीय बना दिया है।

एक अन्य निवासी मुहम्मद अयूब ने कहा कि उनके इलाके में पानी की कमी शहर में अपने चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘भीषण गर्मी में पानी का उपयोग बढ़ गया है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में लोग अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी के टैंकर खरीद रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि एक टैंकर 3,000 रुपये से 4,000 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसके लिए उन्हें पानी के टैंकर के लिए ऑर्डर बुक करने के बाद कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

इस बीच, जल और स्वच्छता एजेंसी (WASA) के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रावलपिंडी में सैकड़ों निर्माण परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या पूरी हो रही हैं। पानी की किल्लत का कारण जगह-जगह कंक्रीट का होना है। वर्षा का जल भूमिगत नहीं हो पा रहा, बल्कि नहरों के माध्यम से नदी में प्रवाहित हो रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भूजल स्तर लगभग 700 फीट नीचे चला गया है, जबकि कई ट्यूबवेल लंबे समय तक सूखे के कारण सूख गए हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि गंभीर पानी की कमी से निपटने के लिए दादूचा और गाजी बरोठा बांधों का निर्माण तुरंत पूरा किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *