भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण संसद में सम्मानित होंगे सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ।

पर्यावरण संसद में ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी, ट्री मैन और डॉक्टर ऑफ ट्री के नाम से लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व प्लांटेशन विद जियो टैगिंग पर अपने अनुभव को साझा करते हुए वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा का संदेश देगें।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

उन्नाव – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आगामी 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरण संसद एवं बक्सवाहा सम्मान समारोह में उन्नाव जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 आर .ओ .आई .पी. प्रभारी के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को बकस्वाहा जंगल को बचाने व जन जागरूकता की अहम भूमिका निभाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत पूरी निष्ठा व लगन से काम करने को लेकर पर्यावरण योध्दा सम्मान से नवाजा जाएगा।
वृक्षों की अंधाधुंध कटान को रोकने और जंगल बचाने के लिए डा.राजीव जैन (संस्थापक अध्यक्ष – न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवम सामाजिक कल्याण समिति) के संयोजन में 20 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण संसद में देश भर के विभिन्न राज्यों से जाने माने पर्यावरणविद् प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। सम्मान समारोह में पद्मश्री से सम्मानित कई हस्तियों को उनके पर्यावरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा। पर्यावरण संसद में ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी, ट्री मैन और डॉक्टर ऑफ ट्री के नाम से लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व प्लांटेशन विद जियो टैगिंग पर अपने अनुभव को साझा करते हुए वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा का संदेश देगें। दरोगा अनूप मिश्र को मिलने वाले गौरवपूर्ण सम्मान पर, ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश को अनूप मिश्र के साथ सह संयोजक की भूमिका में संचालित करने वाले पीएसपीएसए शिक्षक संगठन के जिला एवं मांडलिक महामंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व संस्कृति एवम् पर्यावरण संरक्षण आयोग डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा सहित पुलिस परिवार और अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *