मंडलायुक्त ने महाराजपुर थाना पहुंच सुनी जनशिकायतें, बस्ता नहीं लाने पर लेखपालों को लगाई फटकार

महाराजपुर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने शनिवार को महाराजपुर थाना पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी। प्रार्थना पत्रों को सुनने के दौरान अचानक लेखपालों को बुलाकर कहा कि आप लोग अपने बस्ते लेकर आइये और गांवो से संबंधित रजिस्टर दिखाइये।

 

महाराजपुर : मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने शनिवार को महाराजपुर थाना पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी। प्रार्थना पत्रों को सुनने के दौरान अचानक लेखपालों को बुलाकर कहा कि आप लोग अपने बस्ते लेकर आइये और गांवो से संबंधित रजिस्टर दिखाइये। इतना सुनते ही लेखपाल एक – दूसरे का मुंह ताकने लगे। बस्ते व जरूरी रिकॉर्ड न होने पर मंडलायुक्त ने एसडीएम व लेखपालों को कड़ी फटकार लगाई। बोले जब कुछ लेकर नहीं आए तो यहां करने क्या आए हो।

मंडलायुक्त डा. लोकेश ने जींस-शर्ट पहने कानूनगो को लगाया फटकार

कानूनगो शिव किशोर तिवारी को जींस व शर्ट पहने हुए थे। मंडलायुक्त ने उनके शर्ट की ऊपर की बटन खुली होने पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब आगे से फार्मल ड्रेस में ही मिलना। शिकायतें सुनने के दौरान त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए तुरंत लेखपालों व पुलिस की संयुक्त टीमों को बनाकर मौके पर भेजा। शाम तक हर हाल में निस्तारण रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने लेखपालों को अवैध कब्जों की शिकायत के निस्तारण के दिए निर्देश

महाराजपुर थाना संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को मंडलायुक्त डा. लोकेश एम के कड़े तेवर देख लेखपाल फरियादियों के पीछे छिपते नजर आए कि कहीं उनकी नजर न पड़ जाए और वो बुला लें। इस दौरान लेखपालों को छिपते देख मंडलायुकत को यहां तक कहना पड़ा कि आगे की कुर्सियां खाली पड़ी हैं। आखिरकार आप लोगों का आत्मविश्वास इतना कमजोर क्यों है जो सबसे पीछे पांडाल के बाहर बैठे हैं। इस दौरान कमालपुर निवासी शैलेंद्र ,कुढ़वा के चंदन सिंह व सुखनीपुर की गोमती ने अवैध कब्जों की शिकायत की। मंडलायुक्त ने लेखपालों को पुलिस के साथ मौके पर भेजकर शाम तक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनें पूरी तरह सुरक्षित होनी चाहिए। समय से गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ सुधीर कुमार, डीसीपी पूर्वी रवीन्द्र कुमार, एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि व एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *