कानपुर में बजरिया के लुधौरा मोहल्ले में स्थित प्राचीन मंदिर में मूर्तियां गायब होने पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर महापौर और विधायक पहुंचे तो पता चला मंदिर से मूर्तियां गायब कर इसे मकान बनाकर कब्जा किया गया है। इस पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दो साल पहले बेघर की गई वृद्धा का महापौर ने कब्जा दिलाया।
कानपुर, बजरिया के लुधौरा मोहल्ले में स्थित प्राचीन मंदिर में वर्ग विशेष के लोगों ने कब्जाकर मूर्तियां गायब कर वहां मकान बना डाला। इतना ही नहीं आरोपितों ने मंदिर से सटे मकान से एक बुजुर्ग महिला को निकालकर उसके घर में ताला डाल दिया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं को जब इस प्रकरण की जानकारी मिली तो रविवार की सुबह उन्होंने मौके पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पाकर महापौर प्रमिला पांडेय और विधायक महेश त्रिवेदी एसीपी कर्नलगंज के साथ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। महापौर ने ताला तुड़वाकर बुजुर्ग महिला को उसके मकान पर कब्जा दिलाने के साथ ही पुलिस को मंदिरों पर अतिक्रमण न होने के निर्देश दिए। लुधौरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव के अलावा कई देवी देवताओं की मूर्तियां लगी थीं। आरोप है कि इस मंदिर परिसर पर एक वर्ग विशेष के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया और उसमें मकान बनाकर दुकानों का निर्माण कराकर मंदिर से मूर्तियां भी गायब कर दीं हैं।
आरोपित ने मंदिर में मकान को किराए पर दे दिया जिसमें होजरी का कारखाना चल रहा है। यही नहीं अतिक्रमणकारी ने मंदिर परिसर में लगे पीपल के पुराने पेड़ को भी दीवारों में कैद कर दिया। वहीं बजरंगदल के प्रदर्शनकारियों के मुताबिक आरोपित व्यक्ति को केवल मंदिर के बगल वाला मकान बेचा गया था। करीब तीन साल पहले उसने मकान पर कब्जे के बाद मंदिर भी कब्जा लिया और उसमें अवैध निर्माण कर लिया। इतना ही नहीं दो साल पहले आरोपित ने मंदिर परिसर से सटे हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजपति के मकान में ताला डालकर उन्हें बेटे धर्मेंन्द्र के साथ मकान से बाहर निकाल दिया । इस पर वह फुटपाथ पर रह रही थी।
रविवार को बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर हंगामा किया तो सूचना पाकर महापौर प्रमिला पांडेय,विधायक महेश त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत काफी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान राजपति ने राजपति महापौर प्रमिला पांडेय को अपना दुखड़ा सुनाते हुए रो पड़ी तो उन्होंने तुरंत उनके घर के बाहर लगा ताला तुड़वाकर राजपति को उनका कब्जा वापस दिलाया। इस दौरान महापौर ने एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां और थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को निर्देश देते हुए मंदिरों पर अतिक्रमण न होने को लेकर निर्देश दिए। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पथराव कर पोस्टर फाड़ने पर हंगामा
जिस वक्त लुधौरा में माहौल तनावपूर्ण था, उसी दौरान इमाम चौक के पास लगे पोस्टर को कुछ अराजकतत्वों ने पथराव करके फाड़ दिया। इसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरू किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने बताया कि पोस्टर फाड़ने को लेकर शिकायत आई थी। हालांकि तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की आवश्यक कार्रवाई होगी।
महापौर ने दी चेतावनी, पलायन हुआ तो होगी कार्रवाई
लुधौरा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। हंगामे के दौरान लोगों ने माहापौर से शिकायत की कि जिस तरह से दबंग लोगों को प्रभाव बढ़ रहा है और पुलिस खामोश है, उससे पलायन की स्थिति बन सकती है। लोग डर की वजह से अपने मकान बेचकर बाहर निकल रहे हैं। इस शिकायत पर महापौर ने पुलिस अफसरों को चेतावनी दी कि दबंगई के चलते पलायन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी।
बजरिया थानाक्षेत्र के लुधौरा में एक साथ तीन प्रकरण सामने आए हैं। मंदिर प्रकरण पर महपौर ने स्थानीय लोगों की समिति बनाकर जांच की बात कही है। इस प्रकरण में जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं, ताकि किसी निर्णय पर पहुंचा जा सके। दूसरे प्रकरण में महिला को घर पर कब्जा दिलाने के मामले में भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
अगर महिला के मकान पर कब्जा हुआ था तो कानूनी रूप से कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में भी मकान से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। पथराव करके पोस्टर फाड़ने की अफवाह भी इस बीच फैली, जो कि सही नहीं है। अगर किसी व्यक्ति ने जानबूझकर कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था