मथुरा के प्रेम मंदिर में बम की सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला युवक, पुलिस ने वाराणसी से किया गिरफ्तार

दो जुलाई को रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि मैंने वृंदावन के प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम रखा है और इसे उड़ा दूंगा। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। करीब एक घंटे के तलाशी के दौरान मंदिर में कुछ नहीं मिला। पुलिस ने संबंधित नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

 

मथुरा / वाराणसी, नशे के आदी युवक ने वृंदावन (मथुरा) के प्रेम मंदिर में बम की सूचना देकर सनसनी फैला दी। देर तक जांच-पड़ताल के बाद सूचना फर्जी निकली। फर्जी सूचना देने के आरोपी वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बचौरा गांव निवासी अनिल कुमार पटेल को पुलिस ने बुधवार को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। दो जुलाई को प्रेम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे। रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि मैंने वृंदावन के प्रेम मंदिर में जगह-जगह बम रखा है और इसे उड़ा दूंगा। पुलिस फौरन हरकत में आई और श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर तलाशी अभियान चलाया। करीब एक घंटे के तलाशी के दौरान मंदिर में कुछ नहीं मिला।

पुलिस ने संबंधित नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस के जरिए अनिल कुमार पटेल के बारे में पता चला। उसे पानीगांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे में था और अकेले मंदिर में दर्शन करना चाहता था। इसलिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

पिता ने एक साल पहले घर से भगा दिया था

अनिल कुमार पटेल नशे का आदी है। कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर गांव में इधर-उधर घूमता था। इससे उसके पिता जसवंत पटेल उर्फ टिलटिल काफी नाराज थे। खेती की थोड़ी सी जमीन से घर का खर्च नहीं चलता इसलिए मजदूरी भी करते थे। वह चाहते थे कि अनिल कमाई करके और घर चलाने में उसकी मदद करे। कई बार भी समझाने पर भी अनिल ने शराब पीना नहीं छोड़ा और कोई काम नहीं किया। इससे आजिज आकर एक साल पहले जसवंत ने उसे घर से भगा दिया। इसके बाद अनिल कहां गया, किसी को पता नहीं चला। चार महीने पहले अनिल की मां की मौत हो गई तो उसे स्वजन ने फोन किया। उसने बताया कि वह मथुरा में है, लेकिन घर नहीं आया। इसके बाद उसके गिरफ्तार होने की सूचना घर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *