लखनऊ : सन्तोष सिंह सवांददाता, लख़नऊ की दर्जनों हरिजन बस्तियों में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा के नेतृत्व में कोविड-19 किड्स विकलांग एवं हर जरूरतमंद को वितरित किया गया !और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने पर कैम्प लगाकर कर जरूरतमंद लोगों को कोरोना किट के साथ साथ जरूरत की समान भी उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम मैं बुधवार को पश्चिम विधानसभा के दर्जनों चौराहे पर और मोती झील चौराहे पर कैम्प लगाया और ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष बड़े भाई राजीव मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, ,मण्डल उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी , विकास श्रीवास्तव विक्की लाला , संतोष सिंह , एवं दर्जनों समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस की बचाव सामग्री का वितरण किया।
कोरोना कॉल की दूसरी लहर से बचाव करने के लिए जागरूक करने एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, भाप मशीन आदि आवश्यक सामग्री के साथ कोविड-19 किड्स महानगर के वार्ड वार्ड में कैंप लगाकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा भैया जी डोर टू डोर कोविड-19 किड्स उपलब्ध कराने की महीनों से मुहिम चला रहे हैं ! जोकि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के कार्यकर्ताओं की गणमान्य लोग भूरी भूरी प्रशंसा करने से थक नहीं रहे ! यह पुण्य कार्य जनमानस के लिए हितकारी सिद्ध हो रहा है !
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का विरोष अभियान तहत पांच मलिन बस्तियों में पहुंच कर घर घर कोविड-19 के संबंधित सामग्री वितरित की जिसमें पसियाना टोला तिलक नगर ,हरिजन कॉलोनी