ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर में पंचायत भवन में किसानो व ग्राम प्रधान के साथ बैठक हुई सम्पन्न।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – जानकारी के अनुसार हसनगंज ब्लाक के गाँव बीबीपुर में पंचायत भवन में बैठक की गयी बैठक में किसानो को सूचित किया गया कि मलिहाबाद के रहमान खेड़ा अनुसंधान केंद्र ने हसनगंज ब्लाक के गाँव जैसे बीबीपुर चिरियारी ,अहमदपुर बादे, ऊंचाद्वार ,नसरतपुर जंगलेमऊ, फरहदपुर, सैरपुर ,भोगला ,मोहान ,हसनगंज, हरौनी सम्सदीनपुर गांवो को गोद लिया गया। वरुन सिंह ने बताया की संस्था का उदेस्य यही है कि किसानो को सरल बागवानी कराने का जिसमें वरुण सिंह ने बताया की अगर किसानों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो उसके लिए संस्था ने एक ऐलान किया है की इन दस गांवो में समिति के सहमति से टीयुबेल भी होंगे जिसमे सभी किसानों को पानी उनकी भूमि पर मिलेगा और जिला पंचायत सदस्य इंद्र मोहन सिंह ने बताया की मै अपनी डेढ़ बीघा भूमि दे रहा हुं जिसमे संस्था के द्वारा पेड़ लगाये जांयेगे जिसमें जैविक खाद का प्रयोग किया जायेगा और फलो की भरमार होगी तब जो कंपनीया इस संस्था से जुड़ी है जैसे कोका कोला कम्पनी किसानों के बाग से फल उठायेगी और किसानो को अत्याधिक लाभ होगा।