महिला तस्कर 30 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार

गिरोह का सरगना बरेली के आसपास के जनपदों और पंजाब व हरियाणा में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। महिला तस्कर को झारखंड से बरेली माल पहुंचाने के बदले प्रति चक्कर 10 हजार रुपये मिलते थे। एसटीएफ को आरोपी तस्कर की काफी दिनों से तलाश थी।पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ विमल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपना नाम झारखंड के पतरातू निवासी प्रमिला देवी बताया है।

 

लखनऊ ; झारखंड के हजारीबाग से अफीम की खेप लेकर ट्रेन से बरेली जा रही अंतरराज्यीय गिरोह की महिला तस्कर को एसटीएफ ने सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर के पास दो किलो अफीम बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ को आरोपी तस्कर की काफी दिनों से तलाश थी।पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ विमल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपना नाम झारखंड के पतरातू निवासी प्रमिला देवी बताया है। इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 के पूर्वी छोर से पकड़ा गया है

बरेली में रहकर करती थी तस्करी

पूछताछ में प्रमिला ने बताया कि गिरोह का सरगना मूलरूप से झारखंड का रहने वाला ओमवीर है, जो वर्तमान में बरेली में रहता है। ओमवीर झारखंड के उसके जैसे कई तस्करों से बरेली अफीम मंगाता है। इसके बाद बरेली के आसपास के जिलों, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में अफीम की सप्लाई कराता है। प्रमिला अफीम लेकर बरेली जाती थी जिसके बदले उसे प्रति चक्कर 10 हजार रुपये मिलते थे।

काफी समय से थी तलाश
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के मुताबिक मदाक पदार्थ के तस्करी करने वाले गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। महिला तस्कर के खिलाफ आगे की कार्रवाई एनसीबी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *