महिला सहित चार लोगों पर मार-पीट की धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत।

जमीनी पुरानी रंजिश को लेकर बच्चों का मामूली विवाद परिजनों के लिए बना मुसीबत नीरज पुत्र रामकिशन दो बीघे जमीन बंटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध रामचंद्र ने किया तो नीरज ने मुंह से काटा होठ ,पीड़ित की सिकायत पर हसनगंज कोतवाली पुलिस ने 115(2), 352, 351(3) की धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 

हसनगंज ( उन्नाव )  – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेमरा में जमीनी रंजिश को लेकर छोटे छोटे बच्चों के बीच हुई कहा सुनी को लेकर चले लाठी-डंडे रामचन्द्र हुआ लहूलुहान।
सेमरा गांव निवासी रामचंद्र पुत्र रामशंकर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 15 मार्च शाम छः बजे घर के बाहर बच्चों के खेलने की बात लेकर हुआ विवाद तभी परिवार के ही नीरज पुत्र रामकिशन दो बीघे जमीन बंटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध रामचंद्र ने किया तो नीरज ने मुंह से होठ को काट लिया जिससे पीड़ित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा परिजनो ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस की सुरुवाती जांच-पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर विपक्षी निरज पुत्र रामकिशन, निरज की मां, नीरज की पत्नी व कल्लू प्रसाद पुत्र अज्ञात पर 115(2), 352, 351(3) की धाराओं में मुकदमा किया दर्ज हमारे संवाददाता के जानकारी करने पर हसनगंज कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *