मां की गोद से छिटककर ट्रैक्टर के नीचे आया बेटा, आंखों के सामने मौत के मुंह में चला गया मासूम

हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने देवर के साथ बाइक से दो साल के बेटे का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई थी। दवा लेकर वापस लौटते समय कुछ देर के लिए मायके जाने की बात कही तो देवर ने बाइक मोड़ लिया। इसी दौरान हादसा हो गया।

 

( प्रयागराज )  लालगोपालगंज ;  भगवानपुर गांव के पास दिल दहला देने वाला ऐसा हादसा हुआ कि हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया। एक मां की गोद उसके सामने उजड़ गई। दो वर्ष का उसका बेटा उसकी गोद से ऐसा फिसला कि काल के गाल में समा गया। बेटे का क्षत विक्षत शव देखकर वह वहीं सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ी।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली से मां-पिता के साथ आया था मासूमप्रतापगढ़ जनपद के शकरदहा स्थित तिवारीपुर गांव निवासी प्रदीप ओझा दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दिल्ली में प्रदीप के साथ पत्नी पूजा व बेटा रुद्र रहते थे। कुछ दिन पहले प्रदीप के चाचा की मौत हो गई थी। उनकी तेरहवीं में शामिल होने के लिए प्रदीप परिवार समेत गांव आया था। सोमवार रात दो वर्षीय पुत्र रुद्र की तबीयत खराब हुई तो मंगलवार सुबह पूजा बेटे रुद्र को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए देवर राजन ओझा के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थी।

भगवानपुर गांव के पास मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर ट्राली ने दो वर्षीय मासूम को रौंद दिया। ट्रैक्टर ट्राली का पंजीकरण कृषि कार्य में है, लेकिन इन दिनों वह सड़क निर्माण के लिए मिट्टी ढोने के कार्य में लगा है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला। घटना से लोग आक्रोशित हो उठे। नवाबगंज पुलिस ने चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।

 

बच्चे का इलाज कराकर लौट रहे थे देवर- भाभीप्रतापगढ़ के शकरदहा स्थित तिवारीपुर गांव निवासी राजन ओझा अपनी भाभी पूजा के साथ दो वर्षीय भतीजे रुद्र को दवा दिलाने बाइक से मंसूराबाद आया था। यहां डॉक्टर को रुद्र को दिखाने के बाद वह उसे लेकर घर के लिए निकला। आनापुर रेलवे क्रासिंग के समीप जब राजन पहुंचा तो उसकी भाभी ने कुछ देर के लिए मायके चलने की बात कही। पूजा का मायका भगवानपुर गांव के पास है। जैसे ही राजन ने भगवानपुर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर बाइक को मोड़ा, उसी समय आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पिछले हिस्से से बाइक में टक्कर लग गई। इससे बाइक पर पीछे बैठी पूजा की गोद से रुद्र छिटककर ट्राली के नीचे चला गया, जिससे वह पहिये से कुचल गया।

वाहन छोड़कर फरार हुआ चालकआसपास के लोग दौड़े तो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी बीच नवाबगंज पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। नवाबगंज पुलिस का कहना है कि स्वजन की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली शकरदहा के रहने वाले रामसजीवन की है। मिट्टी ढोने के कार्य में इसे लगाया गया था। चालक का पता चल गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नियमत: ट्रैक्टर ट्राली का पंजीकरण कृषि कार्य के लिए होता है। वह मिट्टी भी ढो सकते हैं, लेकिन सिर्फ अपने खेत के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *