जम्मूतवी रूट पर इस सप्ताह ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के अंबाला-लुधियाना सेक्शन के दोराहा स्टेशन पर उत्तर रेलवे अंबाला मंडल यार्ड रिमाडलिंग और इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण रेलवे को कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ेंगी।
लखनऊ, यदि आप इस सप्ताह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मूतवी जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। जम्मूतवी रूट पर इस सप्ताह ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के अंबाला-लुधियाना सेक्शन के दोराहा स्टेशन पर उत्तर रेलवे अंबाला मंडल यार्ड रिमाडलिंग और इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण रेलवे को कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ेंगी। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए जाएंगे। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर में निरस्त होगी।
ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन से 23 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन 18103 टाटानगर अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 23 दिसंबर को चंडीगढ़-सानेहवाल होकर चलेगी। जबकि जम्मूतवी से 23 व 24 दिसंबर को लखनऊ की ओर रवाना होने वाली ट्रेन 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस को धूरी जंक्शन व राजपुरा होकर आएगी। वहीं 23 दिसंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस को रेलवे सानेहवाल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के रास्ते लखनऊ की ओर भेजी जाएगी।
ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियावाला बाग एक्सप्रेस को 24 दिसंबर को धूरी-राजपुरा होकर संचालित किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 23 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर चंडीगढ़-सानेहवाल होकर रवानान की जाएगी। जबकि 22 दिसबंर को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस धूरी जंक्शन-राजपुरा होकर चलेगी। ट्रेन 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस का 24 दिसंबर को रूट बदल दिया जाएगा। यह ट्रेन भी धूरी जंक्शन-राजपुरा होकर लखनऊ आएगी।
बीच रास्ते निरस्त होगी यह ट्रेन : ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को लखनऊ से रवाना होने के बाद सहारनपुर में निरस्त हो जाएगी। वहीं वापसी में 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 23 दिसंबर को सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर चलेगी। दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 24 दिसंबर को अमृतसर से शाम 6:25 की जगह रात रात नौ बजे चलेगी। जबकि फिरोजपुर रेल मंडल में भी ट्रेन को 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।