बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर में हुई एक घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले किजने बुलंद है इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। जहां एक ओर योगी सरकार जीरो टालरेंस की नीति के तहत प्रदेश से अपराध का सफाया होने का दावा करती है वहीं बसपा चीफ ने कहा कि यहां अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मायावती ट्वीट कर कहा कि यूपी में आपराधिक तत्वों के हौसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय।
बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि यूपी सरकार घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक एवं राजनीतिक अपराधों/उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके, बीएसपी की यह मांग।