पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस प्रकरण पर चीन की राय पूछने पर चीनी विदेश मामलों के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया के अहम देश हैं। इन दोनों पर क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की जिम्मेदारी है।
बीजिंग, प्रेट्र। चीन का कहना है कि भारत की ओर से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गलती से दागी गई मिसाइल मामले में भारत और पाकिस्तान को जल्द से जल्द बात करनी चाहिए। साथ ही इस वाकिये की गहन जांच करनी चाहिए।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस प्रकरण पर चीन की राय पूछने पर चीनी विदेश मामलों के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया के अहम देश हैं। इन दोनों पर क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याएं बातचीत करके हल की जा सकती हैं। इस मामले की जल्द जांच होने और सूचनाओं के आदान-प्रदान से नियमित रखरखाव की तकनीकी खामी का पता चल सकता है।
उल्लेखनीय है कि विगत शुक्रवार को भारत सरकार ने दो दिन पहले गलती से दागी एक मिसाइल के लिए पाकिस्तान से क्षमा मांग ली थी। पाकिस्तान का कहना है कि पंजाब के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास एक भारतीय मिसाइल आकर गिरी थी। इस मिसाइल में लेशमात्र भी गोला-बारूद नहीं था।