आर्थिक संकट झेल रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए नीडा और आई युवा संस्था की ओर से अभियान शुरू हो रहा है। अभियान में मिस्ड काल के माध्यम से लोगों का समर्थन इकट्ठा किया जाएगा और ईमेल के जरिये अभिभावक सुझाव दे सकेंगे।
नोएडा, कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए नीडा और आई युवा संस्था की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। एक जून से शुरू हो रहे इस अभियान में मिस्ड काल के माध्यम से लोगों का समर्थन इकट्ठा किया जाएगा और ईमेल के माध्यम से अभिभावक अपनी समस्या एवं सुझाव बता सकेंगे। ज्यादातर अभिभावकों के सामने परिचय देने की समस्या होती है, उन्हें ध्यान में रखते हुए मिस्ड काल अभियान शुरू किया गया है। जहां वह बिना डरे समर्थन कर सकेंगे। पीडि़त अभिभावकों की बात को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाकर उनके लिए रियायत की मांग की जाएगी।
स्कूल फीस की समस्या को लेकर रविवार को सेक्टर – 62 स्थित श्री मंगलम कालेज आफ ला के प्रांगण में नीडा (न्यू एजुकेशनलिस्ट एंड इंटरप्राइजिंग डेवलपमेंट एसोसिएशन) और आई युवा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी के बाद उत्पन्न हुई आर्थिक समस्याओं के बीच स्कूल फीस के भुगतान का मुद्दा उठाया गया। बैठक में आइ युवा अध्यक्ष रुद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त अभियान के जरिये प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करके इस समस्या का व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा।
नीडा के अध्यक्ष हर्ष राज द्विवेदी ने कहा कि महामारी के कारण मार्च 2020 से स्कूल संचालित नहीं हो रहे हैं। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। एक जून से 9718885665 नंबर पर मिस्ड काल सेवा शुरू होगी अभिभावक अपनी बात रख सकेंगे। 20 जून तक शिकायतें ली जाएंगी इसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। बैठक में सुशील सिंह, आनंद पांडे, संदीप तोमर, विवेक राजपूत, निशा गुप्ता, पूनम अग्रवाल, अविनाश, उपाध्याय दिनेश गर्ग आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।