मेट्रो प्रशासन की ओर से रविवार दाेपहर बयान आया कि ब्रेक शू के जाम होने के बाद उस रैक को हटाकर ट्रांसपोर्टनगर डिपो में खड़ा कर दिया गया है। जहां उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। मेट्रो में ब्रेक शू के जाम होने के बाद धुआं उठने की यह पहली घटना मानी जा रही है।
लखनऊ : बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया,जब एयरपोर्ट जा रही मेट्रो की एक बोगी का ब्रेक शू जाम हो गया। ब्रेक शू के जाम हाेते हुए उसके नीचे से धुआं उठने लगा। यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही उतारा गया। तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के बाद मेट्रो रवाना हो सकी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
मेट्रो प्रशासन की ओर से रविवार दाेपहर बयान आया कि ब्रेक शू के जाम होने के बाद उस रैक को हटाकर ट्रांसपोर्टनगर डिपो में खड़ा कर दिया गया है। जहां उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। मेट्रो में ब्रेक शू के जाम होने के बाद धुआं उठने की यह पहली घटना मानी जा रही है।