मेरठ में रविवार दोपहर टीपीनगर थाना पुलिस बागपत रोड पर कान्हा प्लाजा के पास से चेकिंग कर रही थी। तभी एक गाड़ी को रोककर चेकिंग की तो उसमें लाखों रुपये थे। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि गाड़ी से तकरीबन 20 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
मेरठ । चेकिंग के दौरान टीपी नगर पुलिस ने एक गाड़ी से 20 लाख रुपये पकड़े। टीम गाड़ी और रुपये को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि रुपये भट्ठा व्यवसायी के हैं। पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी थाने बुलाया है।
यह है मामला
रविवार दोपहर टीपीनगर थाना पुलिस बागपत रोड पर कान्हा प्लाजा के पास से चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी साथ थे। तभी एक गाड़ी को रोककर चेकिंग की तो उसमें लाखों रुपये थे। बताया गया कि रुपये सुनील गुप्ता निवासी टीपी नगर के हैं, जो भट्ठा व्यापारी हैं। बागपत में उनका ईटो का भट्टा है। पुलिस व्यापारी और नकदी को थाने ले आई। टीपी नगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि गाड़ी से तकरीबन 20 लाख रुपए बरामद हुए हैं। नोटों की गिनती की जा रही है। व्यापारी से रुपयों के बारे में जानकारी की जा रही है। इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।