मेरठ शराब कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चार की शराब से और 6 की इस वजह से हुई थी मौत,

इंचौली के साधारणपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान बांटी गई शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो प्रधान पद प्रत्याशियों को जेल भेज दिया। अब पुलिस दावा कर रही है कि छह की शराब से मौत नहीं हुई थी।

 

मेरठ,  इंचौली के साधारणपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान बांटी गई शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो प्रधान पद प्रत्याशियों को जेल भेज दिया। पुलिस जांच के बाद दावा कर रही है कि चार लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। बाकी छह लोग बीमारी से मरे हैं। मतदान से दो दिन पहले 24 अप्रैल की रात साधारणपुर गांव में दो प्रधान पद प्रत्याशी संजय कुमार और महाराज सिंह ने शराब बांटी थी। आरोप है कि यही शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने संजय और महाराज सिंह को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। शराब सप्लाई करने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही कपिल उर्फ बाबी अभी भी फरार है। विवेचना में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो शराब तस्करी में शामिल थे। उन्हें भी पुलिस जल्द ही विवेचना का हिस्सा बनाएगी।

एसओ अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि नीरज पुत्र नत्थू, कपिल पुत्र विजय पाल, देवेंद्र उर्फ बॉबी पुत्र शेर सिंह और बृजभूषण पुत्र हरपाल की शराब में रस और नशीली गोलियां मिलाकर पिलाने से मौत हुई है, जबकि मनवीर पुत्र राजपाल, रकम सिंह पुत्र इकराम, जोनी पुत्र हरपाल, बिजेंद्र पुत्र रामजीलाल, दीपक पुत्र बिजेंद्र और सुमित पुत्र भगवत की मौत बीमारी से हुई है।

पुलिस ने अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटे श्रीपाल और महेंद्र के भी बयान दर्ज किए हैं। एसओ के मुताबिक दोनों ने बताया कि प्रधान संजय और महाराज सिंह ने घर बुलाकर शराब में रस और नशीली गोलियां डालकर पिला दी थीं। अस्पताल पहुंचने के बाद ही वह होश में आए थे।

एसपी देहात केशव कुमार ने कहा- साधारणपुर गांव में शराब पीने से हुई मौतों की विवेचना जारी है। पुलिस ने घटना के चश्मदीद दो लोगों के बयान दर्ज किए है, जो उपचार के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। शराब की सप्लाई देने वाले कपिल की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दिल्ली भेजी है। कपिल की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि नशे की गोलियां कहां से खरीदकर लाता था।

दिल्ली में पुलिस ने डाला डेरा

दिल्ली पुलिस के सिपाही कपिल उर्फ बाबी की गिरफ्तारी को इंचौली पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। बताया गया है कि कपिल दिल्ली में अपनी रिश्तेदारी में छिपा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है। एसओ ने बताया कि चुनाव के दौरान कपिल अवकाश पर आया था, जो प्रत्याशियों को शराब और नशे की गोलियां सप्लाई कर रहा था। जांच की जा रही है कि कपिल नशीली गोलियों कहां से लाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *