अपने ट्वीट के जरिए समाज में वैमनस्यता फैलाने के दर्ज मामले में अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मो. जुबैर के खिलाफ सोमवार को मोहम्मदी एसीजेएम कोर्ट ने सुनवाई की, जिसके बाद अदालत ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि पुलिस की तरफ से मांगी गई कस्टडी रिमांड व जुबैर की जमानत के लिए दाखिल अर्जी पर कोर्ट ने 13 जुलाई को सुनवाई नियत की है।
विवादित ट्वीट मामले में सीतापुर जेल में निरुद्ध मो. जुबैर की सोमवार को मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जिसमें अदालत ने सुनवाई करते हुए जुबैर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जुबैर सीतापुर जेल में पहले से ही बंद है, लिहाजा उसकी मुश्किल अब और बढ़ गई है। अगले 14 दिन वह और जेल में रहेंगे।
सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा ने बताया कि अभी जुबैर को कस्टडी में नहीं लिया गया है। अदालत से उसकी कस्टडी रिमांड मांगी गई थी, जिस पर अदालत ने सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तिथि नियत की है। उधर अदालत के फैसले के बाद जुबैर की तरफ से मोहम्मदी कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। जमानत अर्जी पर भी 13 जुलाई को अदालत सुनवाई करेगी।