सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री के साथ भोजपुरी पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म से डेब्यू किया था। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं।
नई दिल्ली, हरियाणवी क्वीन यानी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना आज न सिर्फ हरियाणा बल्कि हर इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। फैन फॉलोइंग के मामले में सपना चौधरी इंडस्ट्री की बड़ी सुपरस्टार्स तक को बराबर की टक्कर देती हैं। हाल ही में सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। अफवाह उड़ी थी कि सपना का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने को बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक देना शुरू कर दिया था। वहीं अब खुद की मौत की खबर पर सपना चौधरी ने सामने आकर अपना रिएक्शन दिया है।
सपना चौधरी ने अपनी मौत की अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की है। हलांकि उन्हें इस खबर ने चौंकाया नहीं क्योंकि उनकी मौत की अफवाह पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है। सपना चौधरी ने हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे अब इन सब चीजों पर हैरानी नहीं होती है बल्कि मुझे आदत हो गई है। पिछले 5-6 सालों में लोग मुझे कई बार मार चुके हैं। पहली बार अपनी मौत की खबर सुनकर मैं काफी परेशान हुई थी लेकिन अब इन खबरों पर मैं रिएक्ट नहीं करती। अब ऐसा लगने लगा है कि हर साल मेरी मौत की खबर आनी ही है। लोग कभी मुझे एक्सीडेंट में मार देते हैं, तो कभी गोली लग गई और कभी कहते हैं दिल का दौरा आ गया। अब तो मेरे परिवार को भी ऐसी खबरों की आदत हो गई है।’
सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों एंड टीवी के एक क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात’में रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ शो को होस्ट करती हुई भी नज़र आ रही हैं। इसके अलावा सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री के साथ, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ फिल्म से डेब्यू किया था। बता दें कि सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रह चुकी हैं।