म्यांमार में सत्ता अपने नियंत्रण में लेने वाली सेना ने कहा है कि नई सरकार का गठन करने के लिए चुनाव कराए जाएंगे। म्यांमार टाइम्स समाचार पत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार पत्र ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि अभी देश में एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति लागू है और इसे हटाए जाने के बाद ही चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।
चुनावों के बाद गठित होने वाली नई सरकार को सेना सत्ता का हस्तांतरण करेगी। गौरतलब है कि सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के बाद देश में एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश के पहले उप राष्ट्रपति यू मिंट स्वी ने एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे और इसके बाद सेना के नियंत्रण वाले म्यावादी टेलीविजन ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की।
उप राष्ट्रपति इस समय कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इस घोषणा के अनुसार सरकारी शक्तियों को रक्षा सेना के कमांडर इन चीफ मिन आंग हलेंग को सौंपा जा रहा है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सोमवार तड़के कहा गया था सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कायार्लय ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान ने मामले से अवगत करा दिया है और अमेरिका ने म्यांमार सेना को गिरफ्तार किए गए नेताओं को रिहा करने को कहा है। अमेरिका ने इस तख्तापलट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी भी दी है।बता दें कि देश में साल 2011 से सैन्य शासन लागू है और इसके बाद दूसरी बार आम चुनाव आठ नवंबर 2020 को आयोजित कराए गए थे लेकिन सेना ने इनमें धांधली का आरोप लगाते हुए सत्ता को अपने हाथ में लेने के जनवरी माह में ही संकेत दे दिए थे।