यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में सेना के जवान की मौत, 9 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक और डबल डेकर बस के बीच टक्कर की खबर सामने आ रही है। ट्रक की टक्कर से डबल डेकर बस रेलिंग के पास लटक गई है। इस घटना में फिलहाल 1 व्यक्ति के मरने की सूचना है।

 

ग्रेटर नोएडा, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी डबल डेकर बस ने एक ट्रक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के साथ बस रेलिंग के पास लटक गई। इस घटना में एक सेना के जवान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का है।

गोरखपुर से लुधियाना जा रही थी बसपुलिस के मुताबिक, डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से लुधियाना जा रही थी। घटना के वक्त बस में सत्तर यात्री सवार थे। रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद गांव के नजदीक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। ट्रक में पत्थर भरे थे। टक्कर को टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे लगे क्रैश बीम बैरियर को तोड़ती हुई नीचे गिर गई। बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

शीशे तोड़कर यात्रियों का किया रेस्क्यूएक्सप्रेस वे पर ड्यूटी कर रहे  पेट्रोलिंग कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को उपचार के लिए तत्काल कैलाश अस्पताल व ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया। जहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के देवबरारी गांव जिला कांगड़ा के रहने वाले लवी कुमार के तौर पर हुई है। वह थल सेना में जवान थे और डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे। कई यात्रियों को मामूली चोट लगी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *