यात्रियों से खचाखच भरी बस टोल प्लाजा पर खड़ी ट्रक से जा टकराई, दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल

लखीमपुर खीरी के पास स्थित लखनऊ दिल्ली हाईवे पर एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में यात्रियों से खचाखच भरी बस जाकर टोल प्लाजा पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है।

 

चपरतला ( लखीमपुर ) : लखनऊ दिल्ली हाईवे पर मैगलगंज के चपरतला क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास हाईवे पर खड़े ट्रक में यात्रियों से खचाखच भरी बस टकरा गई। इस हादसे के में बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

रविवार देर रात्रि दिल्ली से बहराइच जा रही यात्रियों से भरी बस चपरतला क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर अव्यवस्थित खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार दर्जन भर से अधिक यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आईं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पसगवां सीएचसी भेजा गया।

टोल प्लाजा पर दिन हो या रात सैकड़ों ट्रकों का हाईवे पर अनियंत्रित रूप से ठहराव होता है, जिसके चलते हादसे की संभावना बढ़ जाती है। इससे पहले भी कई बार अव्यवस्थित ट्रकों के ठहराव के चलते हादसे होते आए हैं। इसके बावजूद टोल प्लाजा पर ट्रकों का ठहराव कम नहीं हो रहा है।

हाईवे किनारे आसानी से उपलब्ध हैं नशीले पदार्थसूत्रों की माने तो चपरतला क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास रखी पान पुड़िया की दुकानों पर शराब के साथ- साथ नशे के अन्य मादक पदार्थों की बिक्री भी होती है, जिसके चलते चालकों को इन नशे के पदार्थों का सेवन करने में आसानी हो है। यही वजह है कि वो ट्रक खड़े कर शराब इत्यादि का सेवन कर हादसे को न्योता देते हैं। ऐसा नहीं है कि इस शराब बिक्री की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने के चलते ट्रक चालकों व अन्य राहगीरों को नशीले पदार्थ धड़ल्ले से उपलब्ध हो रहे हैं।

हादसे के बाद भी हाईवे पर खड़े वाहनइस हादसा के बाद भी ट्रकों का हाईवे पर अतिक्रमण जारी रहा और किसी ने जिम्मेदार ट्रकों को हटवाने का प्रयास तक नहीं किया।

jagran

मैगलगंज स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा।

रहजनियां बाईपास।

चपरतला मोड।

पिहानी मोड़।

लिधियाई मोड़ बाईपास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *