आज के दिन हमारा भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू किया गया था जिसमें समता समानता बंधुता एकता अखंडता महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा बराबरी का अधिकार कुप्रथाओं से निजात मिली। सभी को समान शिक्षा का अधिकार मिला। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा साथियों आधी रोटी खा लेना लेकिन किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित मत करना — महेन्द्र कुमार रावत
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता / महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव आज का दिन पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है वहीं ग्राम पंचायत घूरामऊ निवासी महेंद्र कुमार रावत ने अपने आवास पर किया ध्वजारोहण।
नन्हे मुन्ने बच्चों को बड़े प्रेम से तिरंगा कैप व स्टीकर देते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया बच्चों एवं महिलाओं को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए कहा आज के दिन हमारा भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू किया गया था जिसमें समता समानता बंधुता एकता अखंडता महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा बराबरी का अधिकार कुप्रथाओं से निजात मिली। सभी को समान शिक्षा का अधिकार मिला। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा साथियों आधी रोटी खा लेना लेकिन किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित मत करना। “कहा शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा”। गीतों एवं कविताओं के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी ने अपने अपने विचार रखे मौके पर अशोक कुमार पाल, डाक्टर अशोक मौर्या, महेन्द्र कुमार पासी, रासिद अली, वरुण,सरवन पासी, श्रीकृष्ण पाल, करन सिंह रामू रावत, रजनीश रावत, श्रीराम रावत, सुखबीर रावत, अम्बेचरन, अनूप कुमार रावत, सहित सुहेलदेव आर्मी के सैकड़ों साथियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।