रूसी सेना के यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर बमबारी करने के बाद अब यूरोपीय और अन्य देशों ने यूक्रेन की मदद तेज कर दी है। कनाडा ने भी यूक्रेन की मदद के लिए सरकारी बांड की बिक्री से धन जुटाने की बात कही है।
विनिपेग, एजेंसी। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब यूक्रेन के खिलाफ जंग तेज कर दी है। रूसी सेना ने बीते दिनों रिहायशी इलाकों को भी अपनी मिसाइलों से निशाना बनाया है। जिसके बाद से यूरोपीय और अन्य देशों ने यूक्रेन की मदद तेज कर दी है। अमेरिका द्वारा यूक्रेन को मिसाइलों के साथ-साथ अब हाईटेक ड्रोन भी दिए जा रहे हैं। इस बीच अब कनाडा ने भी यूक्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
सरकारी बांड से वित्तीय मदद की घोषणायूक्रेन के लिए धन जुटाने के लिए कनाडा ने सरकार समर्थित 5 साल का बांड बेचने का ऐलान किया है। कनाडा इसी के साथ ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने विनिपेग में यूक्रेनी कनाडाई कांग्रेस की एक वार्षिक बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि कनाडाई अब बांड खरीदने के लिए प्रमुख बैंकों में जा सकेंगे, जो ब्याज के साथ पांच साल बाद मैच्योर होंगे। ये धन यूक्रेन की सरकार का समर्थन करने के लिए उपयोग किया जाएगा।
जेलेंस्की बोले- धन्यवाद, अब हर कनाडाई कर सकेगा हमारी मददकनाडा की इस घोषणा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रूडो को धन्यवाद दिया है। ट्विटर पर लिखते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यह बान्ड हर कनाडाई को हमारी जीत में योगदान करने की अनुमति देगा। हालांकि ट्रूडो ने यह नहीं बताया है कि बांड कब बिक्री को जारी किए जाएंगे। वहीं, उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या कनाडा अपने द्वारा समर्थित बांडों के कुल मूल्य को मदद के लिए देगा या नहीं।