यूक्रेन में भीषण लड़ाई के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लायड आस्टिन का दौरा, ब्रिटेन ने दिया सैन्‍य मदद का भरोसा

रूसी सेनाएं यूक्रेन पर हमला जारी रखे हुए हैं। यूक्रेन में जारी भीषण लड़ाई के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लायड आस्टिन वहां पहुंचने वाले हैं। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को फ‍िर सैन्‍य मदद भेजने का भरोसा दिया है।

 

कीव, एजेंसियां। यूक्रेन में जारी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के विस्फोटक कारखाना, तोपखाना डिपो और सैकड़ों अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने मध्य यूक्रेन के नीप्रो क्षेत्र में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री को नष्ट करने के लिए गाइडेट मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को फ‍िर सैन्‍य मदद भेजने का भरोसा दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को भरोसा दिया कि ब्रिटेन जल्‍द यूक्रेन को जरूरी रक्षा उपकरणों के रूप में सैन्य मदद भेजेगा। दोनों नेताओं ने शनिवार को फोन पर बातचीत की। इसमें बोरिस जानसन ने जेलेंस्‍की से कहा कि यूक्रेन को आपूर्ति वाहन, ड्रोन और टैंक-रोधी हथियार दिए जाएंगे। यही नहीं यूक्रेन के प्रति समर्थन दिखाने के लिए ब्रिटेन अगले हफ्ते कीव में अपना दूतावास फिर से खोलेगा।

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन में रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारिपोल की स्‍टील फैक्‍ट्री में घुसने की कोशिश की। इस फैक्‍ट्री को सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें यूक्रेनी सैनिकों और नागरिकों ने शरण ले रखी है। यूक्रेन के सैनिकों ने रूस के सामने हथ‍ियार डालने से इनकार कर दिया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लायड आस्टिन से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक रूसी सैन्य कार्रवाई के 60वें दिन हो रही है।

मालूम हो कि रूस बीत दो महीने से बंदरगाह शहर मारिपोल पर कब्जे की कोशिशें कर रहा है। अजोव सागर के किनारे बसे इस शहर में भीषण लड़ाई देखी है। यदि रूस इस शहर पर कब्जा कर लेता है तो यूक्रेन का बंदरगाह से संपर्क कट जाएगा। यही नहीं रूसी सैनिकों को आगे की लड़ाई में बढ़त बनाने में आसानी होगी। वहीं रूसी सेनाओं ने लुहांस्क के पोपस्ना और शिवरोदोनेत्स्क शहरों में भीषण हमले किए हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ईस्टर रविवार के मौके पर विजय की उम्‍मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *