सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्राफी के लिए 11 से 22 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में 21 लीग मैच होंगे। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में अलग-अलग टीमों में रहते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ, इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा रहे करण शर्मा को अब सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्राफी की कमान सौंपी गई है। इस ट्राफी के 21 लीग मैच 11 से 22 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को यूपी टीम की सूची जारी की है। टीम में करण शर्मा के अलावा ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में अलग-अलग टीमों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
इस प्रकार है टीम टीम में लखनऊ के अक्षदीप नाथ शामिल हैं। अक्षदीप ने गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रायल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम से आइपीएल में खेला है। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेल चुके अलीगढ़ के रिंकू सिंह, केकेआर से खेलने वाले नोएडा के शिवम मावी, चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स समेत पांच आइपीएल टीमों से खेल चुके कानपुर के अंकित सिंह राजपूत, मेरठ के प्रियम गर्ग और मुरादाबाद के आर्यन जुआल जैसे योद्धा शामिल हैं।